जेडी कार्यालय फुल, सारे सहायक संचालकों के भर गए पद, कई मौका ही तलाशते रह गए

स्कूल शिक्षा विभाग ने पीएससी में चयनित अभ्यर्थियों की नवीन पदस्थापना की है। रीवा लोक शिक्षण संयुक्त संचालक कार्यालय में तीन सहायक संचालकों की नवीन पदस्थापना की गई है। जेडी आफिस में इन तीन लोगों की पदस्थापना से सारे रिक्त पद भर गए। वहीं कई प्राचार्य जेडी आफिस में पदस्थापना की जुगत में लगे हुए थे। उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया।

कई प्राचार्य पदस्थापना कराने के जुगाड़ में लगे थे, कई अचैटमेंट में चल रहे
रीवा। मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम के आधार पर चयनित सूची वर्ष 2022 में चुने गए अभ्यर्थियों को 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर सहायक संचालक लोक शिक्षा के पद पर नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के तहत रीवा में तीन सहायक संचालकों की पदस्थापना की गई है। इसमें विवेक कुमार पटेल निवासी ब्यौहारी शहडोल की पदस्थपना कार्यालय संयुक् तसंचालक लोक शिक्षण रीवा कार्यालय में की गई है। इसके अलावा वीणा पयासी, सतना और संजय कुमार रावत सतना की पदस्थापना की गई है। तीन नए सहायक संचालकों की पदस्थापना के बाद जेडी कार्यालय में सारे पद भर गए हैं। इन नई पदस्थापना के बाद जेडी कार्यालय में जो पहले से प्रभारी के रूप में काम कर रहे थे। उन्हें भी अब स्कूल लौटना पड़ेगा। इसके अलावा कई प्राचार्य भी जेडी कार्यालय में प्रतिनियुक्ति के जुगाड़ में लगे हुए थे। उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है।